Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशजमीन सौदे में 2.42 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, बाप-बेटे पर केस दर्ज..

जमीन सौदे में 2.42 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, बाप-बेटे पर केस दर्ज..

आरोपियों ने खानपुर में तीन हजार वर्ग मीटर जमीन बेचने का प्रस्ताव देकर की ठगी..

ग्रेटर नोएडा, 29 अप्रैल । जमीन सौदे में 2.42 करोड़ रुपये धोखाधड़ी के आरोप में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया है। गाजियाबाद के श्यामवीर सिंह ने केस केस दर्ज कराया है कि अक्तूबर-2024 में वह ग्रेटर नोएडा में आवासीय संपत्ति खरीदना चाहते थे। उसी दौरान मुकेश कुमार और उसका पुत्र सहित अन्य अज्ञात व्यक्ति निवासी गाजियाबाद ने उनसे संपर्क किया। आरोपियों ने खानपुर में तीन हजार वर्ग मीटर जमीन बेचने का प्रस्ताव दिया। आरोपितों ने प्राधिकरण द्वारा दी गई लीज डीड भी दिखाकर जमीन वैध होने का दावा किया। पीड़ित और आरोपियों के बीच 12.5 करोड़ रुपये में जमीन का सौदा हुआ। श्यामवीर ने बयाना के रूप में 2.42 करोड़ रुपये चेक और नकद माध्यम से मुकेश को दिए। दोनों पक्षों के बीच 25 अक्तूबर-2024 को एक लिखित एग्रीमेंट भी तैयार कर नोटरीकृत कराया गया। समझौते के अनुसार मुकेश को 30 जनवरी 2025 तक बाकी रकम लेकर जमीन की रजिस्ट्री करानी थी, लेकिन जब श्यामवीर ने रकम तैयार कर ली और कई बार संपर्क किया तो मुकेश टालमटोल करता रहा। 30 जनवरी को तय मुलाकात पर जब पीड़ित खानपुर पहुंचे तो मुकेश उसका पुत्र और अन्य कुछ अज्ञात व्यक्ति मौजूद थे। वहां पर मुकेश ने प्लॉट के दाम बढ़ा देने की बात कहकर सौदा मानने से इनकार कर दिया। विरोध करने पर आरोप है कि मुकेश ने पिस्टल कनपटी पर सटाकर जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौच की। मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने 2.42 करोड़ रुपये हड़पने की नीयत से पूरे सौदे को धोखा देने का षड़यंत्र रचा है। वहीं कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले में मुकेश कुमार व उसके पुत्र व अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments