Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedजयपुर के एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी: पुलिस

जयपुर के एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी: पुलिस

जयपुर, 08 मई । जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) स्टेडियम को बृहस्पतिवार को

बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह धमकी राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद को एक ईमेल के जरिए भेजी गई।

परिषद के अध्यक्ष नीरज पवन ने बताया कि आज सुबह एक ईमेल आया जिसमें स्टेडियम को बम

से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

ईमेल में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि ‘‘अब हम एसएमएस

स्टेडियम को बम से उड़ा देंगे।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दे दी गई। पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता

समेत कई अन्य जांच टीम एसएमएस स्टेडियम पहुंच गई हैं।

उन्होंने बताया कि स्टेडियम को खाली करा लिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि एसएमएस स्टेडियम के बाहर के इलाके और

भवन की तलाशी ली जा रही है।

उन्होंने बताया कि अभी तक स्टेडियम में किसी भी संदिग्ध वस्तु के होने की कोई सूचना नहीं है।

उपायुक्त दिगंत आनंद समेत कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है और साइबर टीम को भी अलर्ट पर

रखा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से स्टेडियम को पूरी तरह सील कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments