उत्तराखंड: चमोली ज़िले में जोशीमठ में तपोवन के पास नीती-मलारी बॉर्डर रोड पर एक जली हुई कार के अंदर जली हालत में महिला का शव मिला है । घटना से दहशत है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। जानकारी के मुताबिक यह घटना देर रात करीब साढ़े नौ से दस बजे के बीच की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कर्नाटक राज्य से पंजीकृत मारुति रिट्ज कार संख्या केए 01 एजी 0590 में एक युवक और युवती बीते शनिवार को सुबह में घूमते हुए स्थानीय लोगों को दिखे थे।कार संतोष कुमार सेनापति निवासी डी नंबर 55, आर नंबर आठ, द्वितीय तल, 2 मेन ग्रीन फ्यूचर होटल कृष्णयानपालया कस्तूरी नगर बैंगलोर के नाम पंजीकृत हैं। कार में सवार महिला का शव जली अवस्था में अंदर मौजूद है। लेकिन महिला के साथ मौजूद व्यक्ति लापता हैं। पुलिस को चांचडी गांव के पास एक कार के अंदर महिला का जले शव की सूचना प्राप्त हुई है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जली हुई कार के अंदर जली हालत में महिला का शव मिला..महिला के साथ मौजूद व्यक्ति लापता..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

