29 जनवरी से 5 मार्च तक विभिन्न खंड में आयोजित किए जांएगे कार्यक्रम..
कैथल, 18 जनवरी : जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता अरविंद्र रोहिला ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत खंड स्तर पर क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 29 जनवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चलेगा। इसमें इसमें पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य भाग लेंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्ेश्य जल जीवन मिशन के तहत जल आपूर्ति योजनाओं के कार्यान्वयन, संचालन और रखरखाव, सामुदायिक भागीदारी और जल संसाधनों की स्थिरता के संबंध में पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों की क्षमता और समझ को बढ़ाना है। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों को मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्रिय रूप से योगदान करने के लिए सशक्त बनाएंगे। इसमें मुख्य रूप से गांव के सरपंच, पंच, ग्राम सचिव तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं शामिल रहेंगी।उन्होंने शैड्यूल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 जनवरी को पूंडरी में बीडीपीओ कार्यालय में, चार फरवरी को ढांड में बीडीपीओ कार्यालय में, छह फरवरी को राजौंद में बीडीपीओ कार्यालय में, 10 फरवरी को कलायत में बीडीपीओ कार्यालय में, 17, 18 व 19 फरवरी को अग्रसेन धर्मशाला कैथल, 24 व 25 फरवरी को सीवन स्थित सैनी धर्मशाला में तथा 3, 4 व 5 मार्च को बीडीपीओ कार्यालय चीका में किया जाएगा।

