इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 01 मई : एडीसी एवं जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबू लाल करवा ने बताया कि जाट हाई स्कूल सोसायटी कैथल के शासकीय निकाय के गठन के लिए आगामी एक जून को जाट कॉलेज कैथल में मतदान होगा। चुनाव प्रक्रिया के तहत 75 कॉलेजियम का चुनाव पूर्व में संपन्न हो चुका है। सोसायटी के प्रधान, उप प्रधान, महासचिव, कोषाध्यक्ष व 11 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होगा। जिसके लिए अधिसूचना पूर्व में जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अधिसूचना अनुसार 75 कॉलेजियम के संदर्भ में 24 व 25 अप्रैल तक आपत्तियां मांगी गई थी, लेकिन कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं हुई है। पुन: 5 मई को कॉलेजियम सदस्यों की सूची नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी। इसके बाद 12 व 13 मई को नामांकन पत्र भरे जाएंगे, जिनकी जांच 14 व 15 मई को होगी। वहीं 16 मई को नाम वापस लिए जा सकते हैं। चुनाव चिह्न का आवंटन 19 मई को होगा तथा मतदान एक जून 2025 रविवार को सुबह आठ बजे से शाम दो बजे तक होगा। मतदान के पश्चात उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि प्रधान पद के नामांकन फीस 51 हजार रुपए निर्धारित की गई है। उप प्रधान, महासचिव व कोषाध्यक्ष के पद के लिए 31 हजार रुपए व कार्यकारिणी सदस्यों के पद नामांकन फीस 21 हजार है। सभी पदों के लिए नामांकन फीस नॉन रिफंडेबल होगी। नामांकन फीस डिमांड ड्राफ्ट या चेक के माध्यम से ही स्वीकार की जाएगी।
जाट हाई स्कूल सोसायटी की शासकीय निकाय के गठन के लिए एक जून को होगा मतदान : एडीसी दीपक बाबूलाल करवा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

