इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 03 मई :भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रवीण प्रजापति ने पत्रकारों के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जातिगत जनगणना के फैसले के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के हाथों में आज देश सुरक्षित है और निरंतर प्रगति के नये आयाम छू रहा है। केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराये जाने का निर्णय लिया जाना, सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। इस निर्णय से देश के सभी वर्गों में खुशी है। खास तौर पर उन वर्गों में जो शोषित और वंचित रहे, अब जाति जनगणना से सटीक आंकड़ों के माध्यम से पिछड़े वर्ग, अति पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति, जन जाति के वर्गों के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण के नये मार्ग खुलेंगे। इससे किसी भी समुदाय के हितों को नुकसान पहुंचाए बिना आरक्षण के निष्पक्ष कार्यान्वन का रास्ता खुलेगा। प्रधानमंत्री ने पूर्व में भी एतिहासिक निर्णय लेकर वंचित वर्गों के उत्थान के लिए बहुत सी योजनाओं की घोषणा की है और उनको धरातल पर उतारकर लोगों को सशक्त बनाया। इस अवसर पर जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा शमशेर सैनी, सुरेंद्र जांगड़ा, सोनू सैनी सरपंच, जोगिंदर धीमान, श्याम लाल, कली राम, सुशील सैनी उपस्थित रहे।
जातिगत जनगणना के फैसले के लिए किया पीएम का धन्यवाद
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


