कैथल 25 सितम्बर : जिलाधीश एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने विधानसभा आम चुनाव के दृष्टिगत आरकेएसडी कॉलेज व स्कूल तथा आईजी कालेज में बने स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्रों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 163 लगाने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश 8 अक्टूबर को परिणाम घोषित होने तक जारी रहेंगे।जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के तहत मतगणना केन्द्रों के 300 मीटर क्षेत्र की परिधि में 5 या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा मतगणना केंद्रों के 500 मीटर की परिधि में हथियार व अन्य ज्वलनशील सामग्री, तलवार, गंडासी, लाठी, कुल्हाड़ी, जेली, साईकिल चेन आदि ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त आदेश पुलिस तथा अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी / कर्मचारी जो चुनाव ड्यूटी पर नियुक्त हैं, उन पर लागू नहीं होगें। आदेशों की अवहेलना नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधीश ने मतगणना केंद्रों पर लागू की धारा 163
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

