Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedजिला की मंडियों में गत दिवस तक हुई 5 लाख 81 हजार...

जिला की मंडियों में गत दिवस तक हुई 5 लाख 81 हजार 611 मीट्रिक टन धान की खरीद : डीसी डॉ. विवेक भारती

कैथल, 17 अक्तूबर:डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि गत दिवस तक जिला की विभिन्न मंडियों में खरीद एजैंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 5 लाख 81 हजार 611 मीट्रिक टन (एमटी) धान की खरीद की जा चुकी है। कुल आवक में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 3 लाख 994  एमटी, हैफेड द्वारा 1 लाख 39 हजार 517 एमटी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 1 लाख 40 हजार 467 एमटी खरीदी गई है। इसके साथ ही 3 लाख 34 हजार 450    एमटी धान का उठान भी किया जा चुका है।उन्होंने बताया कि 16 अक्तूबर तक अरनोली मंडी में 7 हजार 750 एमटी, बाबा लदाना मंडी में 3 हजार 557 एमटी, भागल मंडी में 2 हजार 967 एमटी, ढांड 79 हजार 639 एमटी, गुहला चीका में 2 लाख 21 हजार 398 एमटी, पुरानी अनाज मंडी कैथल में 8 हजार 358, नई अनाज मंडी कैथल में 63 हजार 979 एमटी, अतिरिक्त नई अनाज मंडी में 65 हजार 319 एमटी, कलायत मंडी में 7 हजार 597 एमटी, कौल में 7 हजार 240 एमटी, पाई मंडी में 7 हजार 711 एमटी, पूंडरी में 50 हजार 828 एमटी, राजौंद में 6 हजार 27 एमटी, रामथली में 25 हजार 23 एमटी, सीवन मंडी में 23 हजार 247 एमटी, ट्रांसपोर्ट नगर कैथल मंडी में 971 एमटी धान की खरीद दर्ज की गई।डीसी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि धान को सुखाकर मंडी में लेकर आए, ताकि जल्द खरीद की जा सके। धान की फसल की कटाई के बाद फसल के अवशेषों को आग न लगाएं, बल्कि इन अवशेषों से पशुओं के लिए चारा बनाएं और इसे जमीन में मिलाकर उपजाऊ शक्ति बढ़ाएं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments