कैथल, 09 अगस्त । महानिदेशक कारागार, हरियाणा के निर्देशानुसार एवं अधीक्षक जेल, कैथल की अगुवाई में जिला जेल में रक्षा बन्धन का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर जेल में बन्द पुरूष बन्दियों को उनकी बहनों से महिला बन्दियों को उनके भाई से राखी जेल के मैनगेट में बन्धवाई गई और जेल प्रशासन द्वारा मिठाई, राखी, तिलक का सामान उपलब्ध
करवाया गया। रक्षा बन्धन के पावन पर्व पर अधीक्षक जेल अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि जेल में बन्द सभी बन्दियों के अन्दर अपराधबोध की भावना को कम करने और परिवार की दूरी के कारण मन में पैदा हुई निराशा व तनाव को दूर करने का प्रयास किया गया है। रक्षा बन्धन का त्यौहार सभी अधिकारियों/कर्मचारियों व जेल में बन्द बन्दियों द्वारा बड़े ही
सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाया गया। इस मौके पर सुरेन्द्र कुमार उप-अधीक्षक जेल, नरेश कुमार सहायक अधीक्षक जेल, बलजीत सिंह उप-सहायक अधीक्षक जेल व जेल के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।