Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedजिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने किया स्ट्रॉन्ग रूम...

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने किया स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना केद्रों का दौरा-लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा..

कैथल, 21 अगस्त:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने बुधवार को जिला कैथल की चारों विधानसभा क्षेत्रों के बनाये गये स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना केद्रों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधानसभा चुनाव 2024 हेतू गुहला तथा पूंडरी विधानसभा क्षेत्रों के लिए आई जी कॉलेज, कैथल विधानसभा के लिए आरकेएसडी कॉलेज तथा कलायत के लिए आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में काउंटिंग सैंटर और स्ट्रोंग रूम बनाया गया है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर सभी स्ट्रोंग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित  किए जाएं। डीसी ने सबसे पहले आरकेएसडी स्कूल में बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केंद्र का दौरा किया। इसके बाद आरकेएसडी कॉलेज में संबंधित अधिकारियों से पूर्ण जानकारी ली। डीसी डॉ. विवेक भारती ने आईजी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर संबंधित अधिकरियों को सुरक्षा के दृष्टिगत सभी स्ट्रोंग रूम के बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों और बैरीकेटिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण भी किया, जहां पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कलायत एसडीएम सत्यवान सिंह मान, गुहला एसडीएम कृष्ण कुमार, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, अंडर ट्रेनिंग आईएएस अंकिता पुवार, डीएसपी गुरविंद्र सिंह, तहसीलदार दिनेश कुमार, रविंद्र हुड्डा के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments