डीसी प्रीति ने जारी किए आदेश, कहा-मॉक ड्रिल व ब्लैक आउट में जिला वासियों का रहा बेहतर सहयोग
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 08 मई । डीसी प्रीति के आदेशानुसार जिले में सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों की आगामी आदेशों तक छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। जो कर्मचारी या अधिकारी छुट्टी पर चल रहे थे, उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने में आवश्यक कदम उठाने में परेशानी न हो।डीसी प्रीति ने कहा कि जिले में उन कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं, जो इस समय छुट्टी पर चल रहे थे या जिन्होंने आने वाले दिनों के लिए छुट्टियां मंजूर करवाई हुई हैं। छुट्टी पर चल रहे कर्मचारियों व अधिकारियों को ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति के स्टेशन नहीं छोड़ेगा।डीसी ने कहा कि बुधवार को की गई मॉक ड्रिल एवं ब्लैक आउट में जिला वासियों का काफी अच्छा सहयोग रहा। आने वाले दिनों में यदि कोई ऐसी आपात स्थिति आती है तो सभी से अपील की जाती है कि सतर्क रहते हुए सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें। घबराने की बजाए सतर्क रहते हुए बचाव कार्याें में सहयोग दें। सड़कों पर वाहन चलाने वाले लोगों से अपील है कि आपात स्थिति में सायरन आदि की आवाज सुनकर वाहन रोक कर साइड में खड़े हो जाएं और लाइटें बंद कर लें। इसके अलावा किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देकर सरकारी सूचनाओं पर ही भरोसा करें।


