कैथल, 10 अप्रैल: पूर्व विधायक लीला राम ने अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज हरियाणा प्रदेश हर दृष्टि से विकास के मामले में भारतवर्ष में सबसे आगे चल रहा है। लीला राम ने कहा कि हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की खेल नीतियों के दृष्टिगत हरियाणा में 868 खेल नर्सरी दी गई हैं। कैथल जिले में 78 खेल नर्सरियां दी गई हैं। लीलाराम ने कहा कि इतनी मात्रा में खेल नर्सरी मिलना कैथल जिले के लिए बहुत ही गौरव की बात है, इससे बच्चों का शारीरिक विकास होगा और गांव स्तर पर जिन बच्चों में प्रतिभा छिपी हुई हैं उनको निखार कर राष्ट्रीय पटल पर लाया जाएगा। लीलाराम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी दिन प्रतिदिन प्रदेशवासियों के लिए ऐसे काम कर रहे हैं कि विपक्ष के लोग कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं। लीलाराम ने कहा कि यह हरियाणा के इतिहास में ऐसा पहला मुख्यमंत्री है जो रात को 12 बजे तक लोगों से मिलकर के उनकी समस्याएं सुनकर के समस्या का समाधान कर करके सोता है। लीलाराम ने बताया कि कैथल जिले में कुल 589 स्कूल हैं जिनमें सभी में बच्चों के खेलों के लिए पैसा आया है। 8 से 14 वर्ष तक के बच्चों को हर महीने₹2000 और 14 से 19 साल के बच्चों को हर महीने 3000 रुपये भत्ता मिलेगा। इसका फायदा लगभग 2000 खिलाडिय़ों को होगा। पूर्व विधायक ने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास कर रही है। सहायक शिक्षा अधिकारी खेल रमेश चहल ने बताया कि हरियाणा सरकार की यह बहुत ही अच्छी पहल है। कैथल जिले के लिए गौरव की बात है कि इतनी सारी खेल नर्सरियां मिली हैं जिससे खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारा जाएगा और बच्चों को राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।


