कैथल। एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल में 9वें स्थापना दिवस के अवसर पर जीनियस 20 एवं मेघा छात्रवृत्ति पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन वैदिक परंपराओं के साथ किया गया। समारोह का शुभारंभ वैदिक हवन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया। डॉ. विनोद कुमार निदेशक, निधि कंसल चेयरपर्सन, गौरव गर्ग मैनेजर एवं प्राचार्य डॉ. संत कौशिक ने छात्रों को आशीर्वाद प्रदान किया। जीनियस 20 एवं मेघा स्कॉलरशिप परीक्षा के माध्यम से चयनित 30 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का पारंपरिक तिलक एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इन विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप पुस्तक सेट, विज्ञान किट, खेल किट, ब्रांडेड घडिय़ां एवं विशेष मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह परीक्षा गत 25 मार्च को हुई थी जिसमें कैथल जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। आज के समारोह में इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रैंक होल्डर्स को मंच पर सम्मानित किया गया। डॉ. विनोद कुमार ने अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह छात्रवृत्ति सम्मान समारोह विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अभिभावकों के विश्वास और शिक्षकों के समर्पण का सजीव उदाहरण है। एमडीएन का संकल्प है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के नए मानदंड स्थापित करे और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दे। गौरव गर्ग ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य डॉ. संत कौशिक ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल अकादमिक सफलता नहीं बल्कि विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार, संस्कारित एवं वैश्विक नागरिक बनाना है।
जीनियस 20 व मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित 30 छात्रों का किया भव्य सम्मान
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


