Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशजीवन की प्रगति एवं स्वयं की मति को अच्छा बनाने के लिए...

जीवन की प्रगति एवं स्वयं की मति को अच्छा बनाने के लिए योग जरूरी: डॉ. शकुंतला दहिया

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 28 मई । जिला प्रशासन कैथल एवं आयुष विभाग कैथल के संयुक्त तत्वाधान में 26 मई से चल रहे शारीरिक प्रवक्ता एवं शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के लिए योग शिविर का बुधवार को समापन हो गया। इसमें प्रथम चरण में 26 व 28 मई को जिले के सभी पीटीआई एवं डीपीआई को योग दिवस प्रोटोकॉल की टेनिंग दी गई। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने कहा कि योग से जीवन की कायापलट सकती है। जीवन की प्रगति एवं स्वयं की मति को अच्छा बनाने के लिए योग जरूरी है। मोटापा, बीपी, शुगर, थायराइड जैसी जानलेवा बिमारियों से दिनचर्या में सुधार एवं योग के माध्यम से ही बिमारियों से बचा जा सकता है।   जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. शकुंतला दहिया ने बताया की आयुष विभाग जिला प्रशासन के साथ मिलकर आगामी 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रदेश भर के जिला एवं ब्लॉक स्तर पर मनाया जाना है। 28 से 30 जून प्रशिक्षित पीटीआई एवं डीपीआई द्वारा सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण की शुरूआत की गई। 9 जून से 15 जून के मध्य जन सामान्य में योग जागृति हेतु ग्रामीण स्तर पर आयुष योग सहायकों एवं योग संस्थाओं द्वारा योग जागरण यात्रा का आयोजन किया जाएगा। 12 से 14 जून 2025 को जिला एवं ब्लॉक स्तर के विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, पंच, पुलिस विभाग के कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, स्काउट  कैडेट एवं इच्छुक जनसाधारण के लिए योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। 16 से 18 जून 2025 को जिला स्तर पर मंत्रीगण, सांसद विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, सभी विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी, नेहरू युवा केंद्र स्टाफ  एवं जनसाधारण को योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण दिया जाएगा। 19 जून 2025 को जिला स्तर पर योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा। 20 जून 2025 को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक जिला एवं ब्लॉक स्तर पर योग दिवस के लिए पायलट रिहर्सल होगी।  21 जून 2025 को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन बड़ी धूमधाम से जिला एवं ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments