हरियाणा प्रदेश़ / कैथल, 9 अप्रैल। प्रमुख चावल निर्यातक राजन भगत ने कहा है कि जीवन में सफल होने के लिए परिश्रम और अनुशासन बहुत जरूरी है। मॉडल टाउन स्थित अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए युवा नेता राजन ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में किए गए परिश्रम का फल जीवन भर काम आता है। विद्यार्थी को अपने भविष्य के लिए सदैव सजग रहना चाहिए। जीवन में लक्ष्य हमेशा ऊंचा रखें और उसे पाने के लिए एक पल भी व्यर्थ न गवाएं। बुरी संगत एवं नशे आदि से दूर रहना चाहिए। नशे में केवल युवा ने केवल अपना नुकसान करता है बल्कि परिवार और समाज का भी नुकसान होता है द्य नशे से युवा न केवल अपना करियर बर्बाद करता है बल्कि अभिभावक की उम्मीदों को भी धूमिल कर देता है। समाजसेवी राजन भगत ने कहा कि युवाओं को गलत संगत से दूर रहते हुए शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक एवं खेलकूद आदि गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।कड़ी मेहनत व आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते हुए अपने जीवन को सफल बनाएं यही जीवन का असली आधार है।
जीवन में सफल होने के लिए परिश्रम और अनुशासन बहुत जरूरी : राजन भगत
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


