जेजेपी सुप्रीमो अजय सिंह चौटाला ने रविवार को बरोदा हलके में आयोजित कार्यक्रम सम्मेलन में बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अजय चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी का संगठन मजबूत करने और प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर हर विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं की जा रही हैं। कांग्रेस के हिसाब मांगने पर अजय चौटाला ने कहा, हिसाब मांगना अच्छी बात है, मगर दस साल तक विधानसभा में हिसाब क्यों नहीं मांगा। अब सड़कों पर हिसाब मांग कर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं।लोकसभा चुनाव में जेजेपी के खराब प्रदर्शन पर अजय चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे थे। सबसे बड़ा मुद्दा किसानों का था, जिनकी नाराजगी बीजेपी के साथ साथ हमें भी झेलनी पड़ी।
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि जेजेपी को एक भी सीट नहीं आएगी। पहले वे बताएं कि वे कहां से सीट लेकर आएंगे। इनेलो-बसपा गठबंधन पर तंज कसते हुए अजय चौटाला ने कहा कि पहले भी गठबन्धन हुआ था।


