इन्दौर, 14 अप्रैल । सिंगोली के पास ग्राम कछाला में जैन संतो के ऊपर अमानवीय तरीको से हुए जानलेवा हमले के विरोध में सकल जैन समाज के द्वारा इस घटना क्रम के विरोध में दिनांक 14/04/2025 सोमवार को नगर सिंगोली बंद का आह्वान किया गया था। जो कि पूरी तरह सफल रहा और उसके बाद प्रशासन हमलावरों की तलाश करने का प्रयास कर रहा है। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि 13 अप्रैल को जैन संत रात्रि विश्राम के लिए कछाला में रुके हुए थे। तभी शाम 7 बजे करीब कुछ शरारती लोगो ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे संतो को गंभीर चोटें आयी हैं। विश्व जैन संगठन और राष्ट्रीय जिनशासन एकता संघ के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं अध्यक्ष मंयक जैन मांग करते है कि सभी आरोपी शीघ्र पकड़े जाए और उन पर इरादतन हत्या के प्रयास का मुकदमा चलाया जाए। अगर शासन प्रशासन आरोपियों की मुकदमा चलाने में नाकाम रहता है तो पुरे प्रदेश को बंद किया जाएगा।
जैन मुनि पर हमला समंग्र जैन समाज में रोष
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

