इंडिया गौरव, राहुल सीवन 22 मई । जो व्यक्ति दूसरों की सहायता करते हैं, ईश्वर उनकी स्वयं सहायता करते हैं। यह विचार सेवानिवृत्त मास्टर रामनाथ व समाजसेवी व डॉ. राजेंद्र चुटानी ने अपने प्रेरणादायक संदेश में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सेवा का मार्ग ही वह पवित्र पथ है, जिस पर चलकर इंसान न केवल दूसरों का जीवन संवारता है, बल्कि अपना भी जीवन धन्य बनाता है। जब हम किसी असहाय की मदद करते हैं, तो वह केवल एक मानवता का कार्य नहीं होता, बल्कि वह ईश्वर की पूजा के समान पुण्य कर्म होता है। उन्होंने कहा कि जब भी उन्होंने किसी जरूरतमंद की सहायता की, उन्हें आत्मिक संतोष और परम शक्ति का आशीर्वाद स्वयं महसूस हुआ। उनका मानना है कि भगवान हर उस इंसान के साथ खड़े होते हैं जो दूसरों के दुख को अपना समझकर निस्वार्थ भाव से सहायता करता है। उन्होंने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि समाज सेवा में जो सुख है, वह संसार की किसी भी दौलत में नहीं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे आगे बढ़कर सेवा कार्यों से जुड़ें और समाज में सकारात्मक परिवर्तन का हिस्सा बने। उनका कहना था कि अगर हर व्यक्ति प्रतिदिन एक जरूरतमंद की मदद का संकल्प ले, तो समाज में न कोई भूखा रहेगा, न कोई असहाय। सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं, और दया से बड़ा कोई कर्म नहीं। उन्होंने कहा कि जब समाज में प्रेम, भाईचारा और सहयोग की भावना प्रबल होती है, तभी सच्चे अर्थों में विकास संभव होता है। ऐसे नेक कार्यों में ही ईश्वर का वास होता है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि मानव सेवा को अपना धर्म मानें और अपने जीवन को सार्थक बनाएं। इस अवसर पर उनके साथ प्रेमलता, रजनी, ललिता, अदिति, जय श्री शिमला, वन्या, कासवी, डॉक्टर कुशाग्र , नित्यम व तेजस्वी आदि उपस्थित रहे ।
जो व्यक्ति दूसरों की सहायता करते हैं, भगवान उनकी स्वयं सहायता करते हैं: मां. रामनाथ व डॉ. राजेंद्र चुटानी का प्रेरणादायक संदेश
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


