ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों में खेलों के प्रति उत्साह व प्रतिस्पर्धा : जांबा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टयोंठा के खिलाड़ियों को मिला नकद पुरस्कार, खेल प्रतिभाओं का हुआ भव्य सम्मान
इंडिया गौरव ब्यूरो पूंडरी, 9 मई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ट्योंठा में आयोजित एक सम्मान समारोह में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विधायक सतपाल जांबा ने बतौर मुख्यातिथि खिलाडि़यों का हौंसला बढ़ाने के लिए व्यक्तिगत रूप से 11 हजार रुपये की नकद राशि देकर उनका उत्साहवर्धन किया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन न केवल विद्यालय की खेल उपलब्धियों को मान्यता देने वाला रहा, बल्कि इससे विद्यार्थियों में खेलों के प्रति उत्साह और प्रतिस्पर्धा की भावना को भी बल मिलता है। टयोंठा जैसे ग्रामीण विद्यालयों से निकलकर जब विद्यार्थी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करते हैं, तो यह पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात होती है। यह पुरस्कार उनके समर्पण और मेहनत का सम्मान है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को खेलों में भाग लेना चाहिए, ताकि वह अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।कार्यक्रम में खिलाड़ियों का सामाजिक और पंचायत स्तर पर भी सम्मान किया गया गया है। पंचायत डुलियाणी ने खिलाड़ियों को 5100 रुपये प्रति खिलाड़ी नकद राशि भेंट की। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टयोंठा ने भी अपनी ओर से प्रत्येक खिलाड़ी को 2100 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। सोहन सिंह, रजनी बाला और जगदीश जैसे सामाजिक व्यक्तियों तथा पंचायत ट्योटा ने भी नकद राशि देकर सम्मानित किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य और खेल विभाग ने इस सम्मान समारोह को विद्यालय के इतिहास का स्वर्णिम पल बताया। प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारे विद्यालय के छात्र न केवल शिक्षा में, बल्कि खेलों में भी शीर्ष स्तर पर पहुंच रहे हैं। ऐसे सम्मान समारोह से बच्चों का आत्मबल और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता दोनों बढ़ती हैं। सम्मानित खिलाड़ियों ने मंच से अपने अनुभव सांझा किए और बताया कि कैसे स्कूल, परिवार और समाज के सहयोग ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया। खिलाडि़यों ने भविष्य में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की इच्छा भी व्यक्त की।


