तरन तारन: पंजाब पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है ।घटना गांव कोट मोहम्मद खां की बताई जा रही है।पुलिस के अनुसार सब-इंस्पेक्टर गांव में हुए एक झगड़े को सुलझाने के लिए गया था । इस हमले में सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर देर रात हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मृतक सब-इंस्पेक्टर की पहचान चरणजीत सिंह के रूप में की है ।घटना में घायल पुलिसकर्मी की पहचान जसबीर सिंह के रूप में की है इस हमले में पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। उन आरोपियों की तलाश करने की कोशिश भी की जा रही है।पुलिस ने इस मामले में गांव के सरपंच कुलदीप सिंह और 20 नामजद लोगों के खिलाफ और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।फिलहाल, आरोपियों की तलाश जारी है।
झगड़ा सुलझाने पहुंचे सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

