मुंबई, 09 मई (वेब वार्ता)। शुक्रवार सुबह टाटा मेमोरियल अस्पताल को बम से उड़ाने की
धमकी वाला ईमेल फर्जी निकला। पुलिस ने बताया कि अस्पताल परिसर की तलाशी में कोई भी
संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
भोईवाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि टाटा मेमोरियल अस्पताल की आधिकारिक
ईमेल आईडी पर भेजे गए ईमेल में कहा गया था कि परिसर में बम है और मरीजों की जान बचाने की जरूरत है।
अधिकारी के मुताबिक, ईमेल के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और अस्पताल
परिसर की गहन तलाशी ली, लेकिन इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर रही है और मामले में आगे की जांच जारी है।

