फर्जी पहचान पत्र, फर्जी आधार कार्ड और कार बरामद
नोएडा, 18 मई । सूरजपुर थाना पुलिस ने रविवार को एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से नकली आईकार्ड, आधार कार्ड और कार बरामद किए गए। आरोपी पुलिस की धौंस दिखाकर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स का लाभ लेता था। सेंट्रल नोएडा जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि रविवार को कलेक्ट्रेट के सामने से परी चौक की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर एक युवक संदिग्ध दिखाई दिया। टीम ने उससे बातचीत की तो उसने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए रौब झाड़ना शुरू कर दिया। पहचान पत्र मांगने पर उसने दिखाने में भी देरी नहीं की।जांच करने पर पता चला कि राहुल राणा के नाम से बना उसका पहचान पत्र फर्जी है। इसके बाद उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया। आरोपी ने अपनी पहचान सूरजपुर के गांव देवला निवासी राहुल सिंह सिसौदिया के रूप में बताई। आरोपी ने बताया कि एक मोबाइल ऐप के माध्यम से उसने कुछ माह पहले ही उत्तर प्रदेश पुलिस के फर्जी उपनिरीक्षक का पहचान पत्र तैयार किया था। उसने पुलिस का पहचान पत्र राहुल राणा के नाम से बनवाया हुआ था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि 17 मई की शाम वह एक शादी समारोह में आगरा गया था। उसने यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर टोल प्लाजा समेत दो टोल पर इसका इस्तेमाल किया। कार्ड दिखाकर वह टोल टैक्स पर बिना भुगतान किए कई बार यात्रा कर चुका है। इस संबंध में पुलिस ने जेवर टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने इसकी पुष्टि की। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी पहचान पत्र, फर्जी आधार कार्ड और वैगनआर कार बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मोबाइल ऐप से फर्जी पहचान पत्र बनाया आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मूलरूप से जिला हाथरस का रहने वाला है। पिछले 10 वर्षों से परिवार के साथ देवला गांव में रहता है। वह 12वीं पास है और वर्तमान में ग्रेटर नोएडा स्थित एलईडी बनाने वाली कंपनी में नौकरी करता है। उसने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर उसने मोबाइल ऐप के माध्यम से पुलिस का फर्जी पहचान पत्र बनाने का विचार आया। टोल प्लाजा पर लगने वाले टैक्स को बचाने और अन्य जगह रौब दिखाने के लिए उसने यह कार्ड बनवा लिया।

