Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश - विदेशट्रंप का बड़ा दावा: कहा- अमेरिका के बगराम एयर बेस पर चीन...

ट्रंप का बड़ा दावा: कहा- अमेरिका के बगराम एयर बेस पर चीन ने कर रखा है कब्जा

वाशिंगटन, 03 मई । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने

कहा कि चीन ने जिस बगराम एयर बेस पर कब्जा किया है वो वास्ताव में अमेरिका का है। अमेरिका

ने उसे खाली किया था। अमेरिका ने 2021 में खाली कर दिया था। अमेरिका ने अफगानिस्तान में

अपने सबसे बड़े ‘एयरफील्ड’ बगराम को जुलाई 2021 में खाली कर दिया था। उस समय जो बाइडन

अमेरिका के राष्ट्रपति थे। ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट

हाउस’ में राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस को संबोधित करते हुए बृहस्पतिवार को कहा, हम बगराम को अपने

पास रखने जा रहे थे, जो बड़ा वायुसेना अड्डा है, जो उस जगह से एक घंटे की दूरी पर है जहां चीन

अपने परमाणु हथियार बनाता है। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (अमेरिका ने) बगराम को छोड़ दिया और अब

चीन ने बगराम पर कब्जा कर रखा है। यह बहुत दुखद है। यह दुनिया के सबसे बड़े हवाई अड्डों में

से एक है, दुनिया के सबसे मजबूत एवं सबसे लंबे रनवे में से एक है और यह उस जगह से एक घंटे

की दूरी पर है जहां चीन अपनी परमाणु मिसाइल बनाता है। ट्रंप ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो

बाइडन के नेतृत्व वाले प्रशासन के तहत अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी को

‘विनाशकारी’ बताया। बगराम एयरफील्ड अफगानिस्तान के परवान प्रांत में स्थित है, जो चारीकार

शहर से लगभग 11 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और काबुल से 47 किलोमीटर उत्तर में है। इस एयरफील्ड

में 11,800 फुट का रनवे है जो बमवर्षक और बड़े मालवाहक विमानों के परिचालन में सक्षम है।

बगराम से एक घंटे की दूरी पर चीन अपनी परमाणु मिसाइलें बनाता हैं और मैंने कहा कि आप

बगराम को नहीं छोड़ सकते।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments