Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार शिक्षक की मौत

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार शिक्षक की मौत

उत्तर प्रदेश  / सुल्तानपुर, 21 अप्रैल :  गोसाईगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जूनियर हाईस्कूल बैदहा में तैनात शिक्षक सौरभ कुमार (30) के रूप में हुई है। गोसाईगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राम आशीष उपाध्याय के मुताबिक, यह हादसा सोमवार सुबह इटकौली चौराहे पर हुआ, जब सौरभ अपने स्कूल जा रहे थे। उन्होंने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी पर सवार सौरभ को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।उपाध्याय के अनुसार, स्थानीय लोगों से हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रकको कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पतालभेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।उपाध्याय ने कहा कि अंबेडकरनगर के पूरे दरबार गांव के मूल निवासी सौरभ नौकरी के कारणसुल्तानपुर के विनोबापुरी में रहते थे। उन्होंने बताया कि सौरभ के पिता समरबहादुर सिंह सहायताप्राप्त जूनियर विद्यालय में कार्यरत थे।उपाध्याय ने बताया कि सिंह की मौत के बाद सौरभ को मृतक आश्रित के रूप में तीन साल पहले तैनाती मिली थी और दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments