इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 1 जून। ट्रक में गोवंश को ठूंस ठूंस कर क्रूरता पुर्वक लदान करके ले जा रहे आरोपी बुध नगर जगनाथ जिला मुजफरपुर बिहार निवासी मोहमद फारूख को थाना कलायत पुलिस के एएसआई मंजीत सिंह द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके कब्जे से 12 गौवंश बरामद करके उन्हे रिहा करवाया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खरकपांडवा निवासी चंद्रशेखर की शिकायत अनुसार 31 मई को उन्हे सूचना मिली कि एक ट्रक खनौरी की तरफ से गौवंश भरकर जम्मु कटरा दिल्ली हाईवे पर कलायत की तरफ से होता हुआ युपी जाने वाला है। जो उक्त ट्रक उन्हे खरकपांडवा टोल के पास मिला। फिर उन्होने ट्रक ड्राईवर से नाम पूछा जिसने अपना नाम बुध नगर जगनाथ जिला मुजफरपुर बिहार निवासी मोहमद फारूख बताया। जो ट्रक में 12 गोवंश ठुंस-ठुंस कर क्रूरता पूर्वक भरे पाए गए। उन्होने पुलिस को सूचना दी तो थाना कलायत से मौके पर एएसआई मंजीत सिंह की टीम पहुंची। आरोपी के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
ट्रक में गोवंश को ठूंस ठूंस कर लदान करके ले जा रहा आरोपी काबू
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

