कैथल : पूंडरी में कैंटर हादसे में एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब राजस्थान से टूटे चावल (चौकर) लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे कैंटर की ट्रक से भिड़ंत हो गई। मृतक युवक यूपी के शामली जिले का रहने वाला था। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। गांव गुज्जरपुर जिला शामली निवासी मुस्तकीम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ट्रक ड्राइवर का हेल्पर है। वह अपने मालिक के बेटे आलिम अली (21) और ड्राइवर मोहम्मद जावेद के साथ राजस्थान के हनुमानगढ़ से मुजफ्फरनगर के लिए चौकर लेकर निकला था। रास्ते में उन्होंने ड्राइवर से कहा कि कुछ देर आराम कर लेते हैं, लेकिन ड्राइवर ने तेज रफ्तार में कैंटर चलाना जारी रखा। मुस्तकीम के अनुसार चालक मोहम्मद जावेद लगातार सडक़ पर गाडिय़ों को ओवरटेक कर रहा था। जैसे ही वे पूंडरी पहुंचे तभी तेज रफ्तार के कारण कैंटर सामने चल रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर में बैठे आलिम अली का सिर बुरी तरह फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद जावेद मौके से फरार हो गया। मुस्तकीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल आलिम को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूंडरी थाना के एएसआई रणधीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने फरार चालक मोहम्मद जावेद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
ट्रक हादसे में गई 21 वर्षीय युवक की जान..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

