सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए करे ट्रैफिक नियमों की पालनाः एसपी आस्था मोदी..
इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 28 मई । सड़क सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है। कैथल पुलिस द्वारा एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार आमजन को सड़क सुरक्षा के मध्यनजर ट्रैफिक नियमों की पालना करने के अतिरिक्त नियमों की अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को ट्रैफिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस द्वारा 8 इम्पाउंड व्हीकल सहित कुल 167 वाहनों के चालान किए गए। जिनमें मुख्य रूप से गलत दिशा में ड्राईविंग के 28, ट्रिपल राइडिंग के 7, वाहन पर बिना नंबर प्लेट के 11, लाइन चेंज के 9, बिना हेलमेट के 28, स्कुल बस के 6, मोबाइल युज के 5 तथा अंडर एज के 3 चालान किए गए है। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि आमजन वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही बरतते है जिस लापरवाही की वजह से हम खुद को दूसरों को और अपने परिवार के साथ धोखा करते है जिससे कि जान माल का नुकसान भी होता है। एसपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य चालान काटने का नही है बल्कि आमजन की जिंदगी बचाना है। सडको पर होने वाली दुर्घटनाओं में होने वाले जानमाल के नुकसान को कम करने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। समाज के एक जिम्मेदार व समझदार नागरिक होने के नाते ट्रैफिक नियमों की पालना करें खुद की जिंदगी और अपनें परिवार की जिन्दगी को सुरक्षित रखें। जिला पुलिस को आदेश दिए गए है कि आमजन को ट्रैफिक नियमों की पालना करने बारे जागरूक करने तथा नियमों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी करें।


