लोनी, 16 मई । लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की संगम विहार कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के
खाते से ठगों ने 95 हजार रुपये निकाल लिए। पांच मार्च की घटना में ढाई माह बाद रिपोर्ट दर्ज की
गई है। संगम विहार निवासी पप्पू सिंह ने बताया कि उनके खाते से सुबह के समय 95 हजार रुपये
डेबिट हो गए थे। फोन घर में चार्जिंग पर लगा था। उन्होंने न तो किसी को फोन किया और न ही
कॉल आया। वह इंटरनेट बैंकिंग का भी प्रयोग नहीं करते। पुलिस मामले की छानबीन कर रही।

