ग्रेटर नोएडा, 17 मई । सेक्टर पी-3 में एक नाइजीरियाई नागरिक ने डिलीवरी बॉव्य के साथ मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर पी-3 में नाइजीरियन नागरिक डेविड एंड्रयूज किराए के मकान में रहता है। आरोपी ने किसी कंपनी से ऑनलाइन जूते मंगवाए थे। एक कूरियर कंपनी का डिलीवरी बॉव्य शुक्रवार को सामान की डिलीवरी लेकर पहुंचा। इसी दौरान आरोपी का डिलीवरी ब्वॉय से विवाद हो गया। आरोप है कि आरोपी ने डिलीवरी बॉव्य पर किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया। कार की चाबी भी छीन ली। पीड़ित ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
डिलीवरी बॉव्य पर हमले में नाइजीरियन गिरफ्तार..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

