Saturday, December 20, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedडीसी की पहल पर जिले में नई मुहीम की शुरूआत...

डीसी की पहल पर जिले में नई मुहीम की शुरूआत…

 जिला के अधिकारियों ने ली शपथ, पहले खुद सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे..

एचएसवीपी के कार्यकारी अधिकारी को गैर हाजिर होने पर कारण बताओ नोटिस जारी..

कैथल,, 23 जनवरी (विकास कुमार): जिला कैथल में डीसी प्रीति की अगुवाई में अमर शहीद नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर वीरवार से एक नई मुहीम शुरू की गई है। जिसका उद्देश्य जिले में सडक़ हादसों में होने वाली मौत को शून्य के लक्ष्य पर लाया जाना है। इसके लिए डीसी सहित सभी अधिकारियों ने सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में शपथ ली और संकल्प लिया कि वे स्वयं सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे। इसके बाद जनभागीदारी से इस अभियान को सफल बनाया जाएगा। जिसमें सडक़ों पर नियमों की पालना करते हुए प्रयास किया जाएगा कि हादसे न हों। यदि हादसे हो भी जाएं तो घायलों को समय पर उपचार सहित अन्य उपायों से मौतों को कम किया जाए। डीसी प्रीति ने आमजन का भी आह्वान किया कि वे इस मुहीम में शामिल हों और सडक़ पर वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें। डीसी ने एसडीएम को निर्देश दिए कि सायं तक यह अपडेट किया जाए कि कितनी बसों में गंभीर खामियों को दूर किया गया है। कितनी ऐसी बसें हैं, जिनमें अभी भी गंभीर खामियां हैं और संचालक के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। डीसी ने स्पष्ट किया कि नियमों का गंभीर उल्लंघन करने वाली बसें सडक़ों पर नहीं चलेंगी। हम हादसों का इंतजार करने की बजाए समय रहते उपाय करें। ताकि हादसों से बचा जा सके। लघु सचिवालय स्थित सभागार में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी ने पिछली बैठक के एजेंडों की समीक्षा की और नए बिंदूओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में न पहुंचने पर एचएसवीपी के ईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि स्कूल बसों में नियमों का पालन करवाने व कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने से रोकने का मकसद केवल चालान करना नहीं है बल्कि हादसों को रोकने की दिशा में जनभागीदारी से प्रयास करना है। शिक्षा विभाग के अधिकारी व यातायात पुलिस कर्मी स्कूलों के बाहर, कोचिंग संस्थानों के बाहर इस बात की जांच करें कि कोई बच्चा कम उम्र में वाहन न चलाता हो। यदि पकड़ा जाए तो पहली बार में उसके परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ें, दूसरी बार नियमानुसार सख्त कार्रवाई करें। एसडीएम, शिक्षा विभाग के अधिकारी व पुलिस अधिकारी बैठकें करें। डीसी ने कहा कि संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि सडक़ों में गड्डे न हों, बड़े वाहनों की अवैध पार्किंग न हो, घायलों के उपचार के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी हों। डीसी ने अधिकारियों को निर्देेश दिए कि वे केवल माह में बैठक से पहले ही काम न संभालें, जो निर्देश दिए जाते हैं, उन पर बैठक के अगले दिन से ही काम शुरू करवाएं। डीसी ने यातायात पुलिस अधिकारी सुनिश्चित करें कि हाइवे पर डायल 112 का स्पष्ट बोर्ड लगाया जाए। लोग उसे पढक़र जरूरत होने पर कॉल कर सकें। सडक़ों से जुड़े विभागीय अधिकारी सडक़ों पर स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाना सुनिश्चित करवाएं। डीसी ने स्पष्ट किया कि सडक़ सुरक्षा के लिए मिलने वाले बजट के लिए सभी अधिकारी अच्छे सुझाव दें। नगर परिषद के अधिकारी बेसहारा पशुओं को पकडऩे के कार्य में तेजी लाएं। साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कहीं भी खुले में तारें न बिखरी हों। ताकि कोई हादसा न हो। इस अवसर पर आरटीए गिरीश कुमार, गुहला एसडीएम कृष्ण कुमार, कैथल एसडीएम अजय सिंह, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीडीपीओ कंवर दमन, सीएमओ रेणु चावला, रोडवेज जीएम कमलजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments