हरियाणा प्रदेश़ / कैथल इंडिया गौरव ब्यूरो 11 अप्रैल : डीसी प्रीति ने शुक्रवार सुबह नौ बजे लघु सचिवालय परिसर में स्थित डीड राइटर काम्पलैक्स का निरीक्षण किया। जहां काम्पलैक्स के आस-पास कचरा मिलने पर नगर परिषद के अधिकारियों से नोटिस जारी कर जवाब देने के निर्देश दिए। वहीं यहां कचरा भी जलता हुआ मिला। जिसके लिए परिसर में कैंटीन चला रहे दुकानदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके बाद डीसी ने सरल केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जहां सभी कर्मचारी समय पर पहुंच कर काम करते हुए मिले। इसके बाद डीसी ने लघु सचिवालय परिसर में स्थित कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। डीसी ने कहा कि सभी कर्मचारी व अधिकारी समय पर कार्यालय में पहुंचे और विभिन्न कार्य से आने वाले आमजन की सुनवाई करें। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


