Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशडीसी प्रीति ने ली जिला स्तरीय केबल टीवी नेटवर्क निगरानी समिति की...

डीसी प्रीति ने ली जिला स्तरीय केबल टीवी नेटवर्क निगरानी समिति की बैठक–दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 22 मई ।डीसी प्रीति ने लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में जिला स्तरीय केबल टीवी नेटवर्क निगरानी समिति की बैठक ली और संबंधित कमेटी के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकल केबल नेटवर्क द्वारा केबल टीवी नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम की सभी हिदायतों का पालन सुनिश्चित करें। इस कार्य में अगर कोई केबल संचालक कोताही करता है तो नियमानुसार उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सभी केबल ऑपरेटर यह भी सुनिश्चित करें कि सभी क्षेत्रों में आमजन को केबल प्रसारण की बेहतर क्वालिटी मिले। डीसी प्रीति ने कहा कि जिले में न तो किसी उपभोक्ता को केबल प्रसारण के संबंध में परेशानी होनी चाहिए और न ही केबल सेवाएं प्रदाता एजेंसियों को परेशानी हो। इसके लिए अधिकारिक समन्वय बनाकर काम करें। जिला स्तरीय केबल टीवी नेटवर्क निगरानी समिति आमजन को एक मंच प्रदान करता है। यह लोकल केबल टेलीविजन नेटवर्क द्वारा प्रसारित किए जा रहे कार्यक्रमों पर निगरानी रखती है। जहां केबल टीवी कंटेंट से संबंधित शिकायत दी जा सकती है। इन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटान किया जाएगा। उन्होंने डाक विभाग को निर्देश दिए कि वे अगली बैठक में लाइसेंस रिन्यू करने से संबंधित प्रक्रिया में कोई संशोधन है तो उसकी जानकारी उपलब्ध करवाएं। इससे संबंधित नोडल अधिकारी के बारे में जानकारी साझा की जाए। जिला में 13 एक्टिव केबल ऑपरेटर हैं, इनके क्षेत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए। डीआईपीआरओ नसीब सिंह सैनी ने बैठक में पहुंचे सदस्यों का अभिनंदन किया। वहीं वरिष्ठ पत्रकार नवीन मल्होत्रा ने दूरदर्शन से संबंधित चैनलों के प्रसारण बारे अपने विचार रखे। केबल ऑपरेटर्स ने पंजीकरण के संबंध में आ रही परेशानियों को रखा। डीसी ने उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश जारी किए। इस अवसर पर डीएसपी सुशील प्रकाश, आईजी कालेज प्रिंसीपल डा. आरती गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार नवीन मल्होत्रा, समाजसेवी रवि भूषण गर्ग, लेक्चरर पवन कुमार, डाक विभाग से तरूण भट्ट, केबल ऑपरेटर प्रतिनिधि संजय अरोडा व नरेश मौजूद रहे।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments