Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedडेबिट कार्ड बदलकर खाते से निकाले 85 हजार रुपये

डेबिट कार्ड बदलकर खाते से निकाले 85 हजार रुपये

नोएडा, 30 अप्रैल । थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में एटीएम से रुपये निकालने गए एक व्यक्ति

का डेबिट कार्ड बदलकर बैंक खाते से 85 हजार रुपये निकाल लिए। जालसाजों ने बूथ में मदद के

बहाने घुसकर न केवल कार्ड बदला, बल्कि उसका पासवर्ड भी चोरी से प्राप्त कर लिया। पुलिस ने

पीड़ित की शिकायत पर करीब एक माह बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चोटपुर कॉलोनी निवासी दुर्गा नंद झा ने पुलिस को बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते

हैं। उनका खाता एक्सिस बैंक में है। 23 मार्च की दोपहर करीब तीन बजे वह सेक्टर-63 स्थित

एक्सिस बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गए थे। मशीन में कुछ खराबी के चलते रुपये नहीं निकल

रहे थे। तभी उनके पीछे दो युवक आ गए। उन्होंने परेशानी को समझते हुए मदद का आश्वासन

दिया। एक युवक ने उनसे डेबिट कार्ड लेकर रुपये निकालने में मदद का प्रयास किया, लेकिन

कामयाबी नहीं मिली। दोनों ने मशीन खराब बताकर किसी और एटीएम से रुपये निकालने की बात

कहकर वहां से टरका दिया। वह डेबिट कार्ड लेकर वहां से चले गए। पीड़ित ने बताया कि कुछ देर

बाद जब वह घर पहुंचे तो मोबाइल फोन पर बैंक का मैसेज प्राप्त हुआ। पता चला कि खाते से 85

हजार रुपये निकल गए थे। जेब में रखे डेबिट कार्ड को देखा तो वह उनका नहीं था। एटीएम पर

जाकर देखा तो दोनों युवक गायब थे। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज

कर जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments