मोदीनगर, 12 मई । दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गोविन्दपुरी कॉलोनी में एक व्यक्ति का डेबिट
कार्ड बदलकर खाते से 40 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मोदीनगर
थाने में तहरीर दी है। गोविन्दपुरी की छोटी मार्केट निवासी लवनेश रुहेला ने बताया कि गत 9 मई
की रात को गोविन्दपुरी कॉलोनी में एटीएम से रुपये निकाले के लिए गए थे। जब 25 हजार रुपये
निकाल लिए तो इसी बीच दो युवक आए और उन्होंने अपनी बातों में उलझा दिया। जब वह घर
पहुंचे तो मोबाइल पर खाते से 40 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। उन्होंने अपना कार्ड देखा तो
वह बदला हुआ था।

