चण्डीगढ l
डॉक्टरों और सरकार के बीच बैठक हुई ख़त्म
बैठक में नहीं बनी कोई सहमति
HCMSA के अध्यक्ष राजेश ख्यालिया ने कहा कि
हमने सरकार के सामने चार मांग रखी थी
बॉन्ड राशि कम करने का नोटिफिकेशन सरकार ने कर दिया है
तीन मांग जिन्में SMO कि डायरेक्ट भर्ती और ट्रेवल अवाउंस को लेकर अभी मना किया गया है इसपर बाद में पॉलिसी लाने कि बात कही गई है
ACP कि मांग मुख्य मुद्दा है जिसपर पेच फंसा हुआ है
ACS हैल्थ के साथ हमारी बैठक अभी दोबारा होगी जिसके बाद हडताल कि दिशा तय होगी
अभी हमारी भूख हडताल व प्रदेश व्यापी हडताल जारी है जैसे थी

