विधायक सतपाल जांबा व भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने साइक्लोथॉन यात्रा को दिखाई हरी झंडी..
दो दिन तक कैथल में रही साइक्लोथॉन यात्रा में जिला वासियों ने निभाई सक्रिय भागीदारी..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल/कलायत, 23 अप्रैल। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नशा मुक्त हरियाणा की सोच को आगे बढ़ाते हुए साइक्लोथॉन यात्रा बुधवार को जींद जिला के लिए रवाना हो गई। यात्रा के दौरान युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं, खिलाड़ियों व दिव्यांगजनों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज करवाई। जिस उत्साह और उमंग के साथ साइक्लोथॉन यात्रा का कैथल जिले में स्वागत हुआ, उसी जोश एवं विश्वास के साथ विदाई की गई। पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा, भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, डीएसपी सुशील प्रकाश सहित अन्य ने बुधवार प्रातः पुलिस लाइन गणमान्य व्यक्तियों के साथ साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा प्रदेश की भावी पीढ़ी तथा युवाओं के लिए चरित्र निर्माण की दिशा में प्रेरणादायी साबित हो रही है। साइकिल का एक एक पैडल ड्रग फ्री हरियाणा की इस मुहिम को ताकत प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश तो इस कहावत से विख्यात है कि जित दूध-दही का खाणा, वो म्हारा हरियाणा। नशा व्यक्ति, परिवार व समाज का नाश कर देता है। साइकिल यात्रा के माध्यम से आमजन को नशे के विरुद्ध शुरू किए गए युद्ध में भागीदार बनते हुए नशा मुक्त हरियाणा का लक्ष्य प्राप्त करना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने मे कैथल जिला ने अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की है। ज्योति सैनी ने कहा कि यह यात्रा प्रदेश में सामाजिक कुरीति को जड़ से खत्म करने की दिशा में अहम साबित होगी। जन जागरूकता मुहिम के साथ मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी सबका साथ सबका विकास की विचारधारा के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इस यात्रा का उद्देश्य हरियाणा को नशा मुक्त बनाना है। हिसार से शुरू हुई यह साइक्लोथॉन पूरे राज्य में युवाओं को जोड़ते हुए एक सामाजिक परिवर्तन की अलख जगा रही है। उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़कर समाज को नशे की गिरफ्त से मुक्त कराने में अपना योगदान दें। साइक्लोथॉन की अगुवाई कर रहे एसआई अशोक कुमार ने अपनी साइकिल पर लोटा सजाया हुआ है, जिसमें नागरिक नमक डालकर नशा न करने का संकल्प ले रहे हैं। उन्होंने युवा शक्ति को सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। यात्रा के गांवों में स्वागत समारोह के दौरान आमजन को जागरूकता कार्यक्रम में नशा न करने सहित नशे की बिक्री करने वाले लोगों की सूचना 9050891508, 1933 तथा मानस पोर्टल पर देने की शपथ भी दिलाई गई। एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों से निकलने वाली यह साइक्लोथॉन यात्रा नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देने में अहम रहेगी। प्रदेश को नशामुक्त करने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा और सरकार की सार्थक मुहिम में आहुति डालते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाना होगा। युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहकर अपना भविष्य संवारना चाहिए। यह यात्रा प्रदेशभर में लोगों को नशे जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए प्रेरित करते हुए सिरसा में सम्पन्न होगी।
योगासन से दिया ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश..
सबसे पहले साइक्लोथॉन यात्रा में भाग ले रहे प्रतिभागियों ने पुलिस लाइन में आयुष विभाग के सहयोग से योगासन किया और ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश दिया। पुलिस लाइन से यात्रा महाराजा मिहिर भोज चौक, पिहोवा चौक, पुराना बस अड्डा, जाखौली अड्डा आदि से होते हुए चंदाना, कैलरम, बाता, कलायत तथा शिमला गांव से जींद जिले में प्रवेश कर गई। जगह-जगह पर ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश लेकर चल रहे साइकिल यात्रा के प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कलायत की सीमा में पहुंचने पर एसडीएम अजय हुड्डा ने यात्रा का स्वागत किया।
समाजसेवी संस्थाओं ने किया यात्रा का स्वागत..
साइक्लोथॉन यात्रा के स्वागत सेवा के लिए शहर की समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आईं। यात्रा में शामिल पुलिस जवानों के लिए बर्फानी सेवा मंडल की ओर से सेवा भाव से सुबह का नाश्ते का प्रबंध किया गया। ढांड रोड बाईपास चौक पर युवा मार्गदर्शन मंच हरियाणा व अखिल भारतीय मानव सेवा समिति व अखिल भारतीय हिंदू महासंघ ने पिहोवा चौक पर यात्रा का स्वागत किया। जीवन रक्षक दल सदस्यों ने यात्रा में भाग लिया। खेल विभाग की ओर से वरिष्ठ बॉक्सिंग प्रशिक्षक गुरमीत सिंह की अगुवाई में अनेकों खेलों के खिलाड़ियों ने लगातार दो दिन तक यात्रा में भाग लिया। वहीं जगह-जगह विभाग के प्रशिक्षकों ने यात्रा का स्वागत किया। गुरमीत सिंह ने युवाओं का खेलों में भाग लेने का आह्वान किया और यात्रा के दौरान युवाओं से अपील की कि वे साइकिल चलाने को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
पुलिस ने दो दिन तक चाक-चौबंद रखी यातायात व्यवस्था-
यात्रा के दौरान पुलिस विभाग ने यातायात व्यवस्था को संभाला। डीएसपी सुशील प्रकाश ने स्वयं साइकिल भी चलाई और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी अगुवाई की। डीएसपी बीरभान यात्रा के साथ साथ चले। विभिन्न प्वाइंटस पर पुलिस कर्मचारी नियुक्त किए गए थे। इस अवसर पर भाजपा नेताओं में सुरेश संधू, भीमसेन अग्रवाल, ओबीसी मोर्चा के जिला प्रभारी प्रवीन प्रजापति, भाजपा नेत्री निधि मोहन, शक्ति सौदा, अक्षरा गुप्ता, समाजसेवी सुरेंद्र गर्ग बिट्टू के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों में एचएसवीपी के ईओ वकील अहमद, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुदेश कुमार, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रशांत ग्रोवर, कलायत तहसीलदार दिनेश ढिल्लों, एलडीएम एसके नंदा, रेडक्रॉस सचिव रामजी लाल, डा. बीरबल दलाल, आयुष विभाग से एचएस हुड्डा, आईटीआई प्रिंसिपल सतीश मच्छाल, मार्केटिंग बोर्ड से एक्सईएन सतपाल गोपेरा, कार्यकारी अभियंता वरुण कंसल, चंदाना गांव से गांव के सरपंच वीरेंद्र, कैलरम गांव के सरपंच नरेश, सरपंच शिमला रामचंद्र, पिंजूपुरा सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र, बाता सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यात्रा प्रदेशभर में लोगों को नशे जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए प्रेरित करते हुए सिरसा में सम्पन्न होगी…








