हरियाणा प्रदेश़ / कैथल, 9 अप्रैल। ड्राइवर द्वारा लोडिंग गाड़ी से चावल व स्क्रैप चोरी करने के मामले की जांच थाना सीवन प्रभारी एसआई कुलदीप सिंह की अगुवाई में एचसी राजेश कुमार की टीम द्वारा आरोपी गांव पोलड़ निवासी अनिल कुमार को काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डेरा भाग सिंह निवासी तेजपाल सिंह की शिकायत अनुसार उसने 9 मार्च को उसकी गाड़ी पर उपरोक्त आरोपी अनिल कुमार को ड्राईवर के तौर पर रखा था। आरोपी ने 19 मार्च को समाना से दिल्ली के लिए चावल की गाड़ी भरी थी जिसमें से 2 कट्टे चोरी होने पाये गए। उसके बाद 20 मार्च को दिल्ली से लुधियाना के लिए स्क्रैप भरा जो करीब रात के 10 बजे गाड़ी मेरे पास चीका आई। उसने देखा कि गाड़ी की बाड़ी से पानी टपक रहा था। मेरे पुछने के बाद आरोपी ने बताया कि बताया कि वह गांव में स्क्रैप पर पानी डाल कर लाया हुँ। मुझे शक होने पर कांटा पर ले जाकर वजन किया तो 3 क्विंटल 20 किलो ग्राम स्क्रैप चोरी होना पाया गया। जिस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से 88 किलो स्क्रैप बरामद कर लिया गया। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ड्राइवर द्वारा लोडिंग गाड़ी से चावल व स्क्रैप चोरी करने के मामले में आरोपी काबू
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


