कैथल, 20 जनवरी : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने बताया कि विभाग द्वारा इच्छुक व्यक्तियों के लिए ड्रोन पायलट प्रशिक्षण हेतु 20 जनवरी से 5 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इच्छुक व्यक्ति विभागीय वेबसाईट डब्ल्यू.एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन पर 5 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति के पास परिवार पहचान पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र (कम से कम दसवीं पास), वैध पासपोर्ट, सीएचसी/एफपीओ का सदस्य व मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अन्तिम तिथि के 7 दिन बाद उप कृषि निदेशक व सहायक कृषि अभियन्ता द्वारा आवेदित व्यक्तियों के दस्तावेजों की जांच कर योजना के दिशानिर्देशों अनुसार उनकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए 20 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

