Saturday, December 20, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए 20 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन

ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए 20 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन

 कैथल, 20 जनवरी : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने बताया कि विभाग द्वारा इच्छुक व्यक्तियों के लिए ड्रोन पायलट प्रशिक्षण हेतु 20 जनवरी से 5 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इच्छुक व्यक्ति विभागीय वेबसाईट डब्ल्यू.एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन पर 5 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति के पास परिवार पहचान पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र (कम से कम दसवीं पास), वैध पासपोर्ट, सीएचसी/एफपीओ का सदस्य व मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अन्तिम तिथि के 7 दिन बाद उप कृषि निदेशक व सहायक कृषि अभियन्ता द्वारा आवेदित व्यक्तियों के दस्तावेजों की जांच कर योजना के दिशानिर्देशों अनुसार उनकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments