12 छात्राओं का चयन असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए हुआ
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 31 मई । चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, ढांड-डाडवाना, कैथल में कैरियर काउंसलिंग, उद्यमिता एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में एनआईआईटी और एक्सिस बैंक के सहयोग से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में महाविद्यालय की कुल 21 प्रतिभाशाली छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 12 छात्राओं का चयन असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए हुआ। चयन प्रक्रिया में ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू और एप्टिट्यूड टेस्ट शामिल थे। कुल चयन दर लगभग 57 प्रतिशत रही। चयनित छात्राओं को 4.4 लाख रुपये वार्षिक वेतन पैकेज ऑफऱ किया गया। यह पूरी प्रक्रिया एनआईआईटी गुडग़ांव से आए मनोज कश्यप और प्रतीभा चौधरी द्वारा सम्पन्न की गई। कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इंटरव्यू प्रक्रिया में हिस्सा लिया और बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के लिए अपनी तैयारी दिखाई। इस प्लेसमेंट ड्राइव की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को सीधे प्रतिष्ठित निजी बैंक में करियर शुरू करने का अवसर मिला। इससे न केवल छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ा है, बल्कि यह क्षेत्रीय शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए भी मील का पत्थर साबित हुआ है। महाविद्यालय की प्राचार्या ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के आयोजन छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और महाविद्यालय भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा ताकि छात्राओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग, उद्यमिता एवं प्लेसमेंट सेल की संयोजक डॉ. मंजू एवं सह- संयोजक डॉ. कमलेश ने पूरी प्रक्रिया को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि यह सेल छात्राओं को करियर मार्गदर्शन, उद्यमिता के अवसरों की जानकारी तथा प्लेसमेंट संबंधित सहायता प्रदान करता है। महाविद्यालय की प्राचार्या ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को हार्दिक बधाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।


