बैठकें अभिभावकों और शिक्षकों के बीच करती है सेतु का कार्य : डॉ. शर्मा
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 28 मई। चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, ढांड में प्राचार्या डॉ संगीता शर्मा के निर्देशन मे आज एक विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की समग्र प्रगति पर चर्चा करना तथा अभिभावकों के साथ संवाद स्थापित करना रहा। बैठक में महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं डॉ. सुनीता गुप्ता, अनु धुना तथा भावना ने सभी अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति, उपस्थिति, अनुशासन, व्यवहार तथा अन्य सह-पाठ्य गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा की। इस अवसर पर अभिभावकों ने भी महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रयासों की सराहना की और अपने सुझाव भी दिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की बैठकें अभिभावकों और शिक्षकों के बीच सेतु का कार्य करती हैं, जिससे छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक सकारात्मक वातावरण तैयार होता है। बैठक के दौरान शिक्षिकाओं ने छात्राओं की समस्याओं पर भी चर्चा की और उनके समाधान हेतु अभिभावकों से सहयोग की अपील की। साथ ही, आने वाले शैक्षणिक सत्र में महाविद्यालय द्वारा प्रस्तावित नवाचारों व योजनाओं से भी अवगत कराया गया। महाविद्यालय प्राध्यापिकाओं ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इस प्रकार की बैठकों का आयोजन नियमित रूप से करने का आश्वासन दिया।


