कहा : पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए प्राकृतिक की अनमोल धरोहर
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 6 जून। दाडऩ खाप के वरिष्ठ उपप्रधान एवं पूर्व सरपंच मियां सिंह जाजनपुर ने कहा कि पर्यावरण व भविष्य को हरा-भरा रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए और अन्य लोगों को भी बरसात के मौसम को देखते हुए अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करें। गांव जाजनपुर में अपने निवास पर बातचीत करते हुए मियां सिंह जाजनपुर ने कहा कि पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। पेड़ पौधे हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है, जिससे हमें साफ, स्वच्छ हवा, ऑक्सीजन, जड़ी-बूटियां मिलती है। जो हमारे जीवन के लिए प्राकृतिक की अनमोल देन है। उन्होंने कहा कि बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण को बचाने व हरा-भरा बनाने का फर्ज समाज का बनता है और हर नागरिक अपना फर्ज निभाते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करें। अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी अपने घरों, आंगन, सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाने के लिए जागरूकता की अलख जगाए। पूर्व सरपंच मियां सिंह जाजनपुर ने सभी को आह्वान करते हुए कहा कि हर नागरिक खुशी के मौके पर अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाए और उस पौधे की बड़े होने तक नवजात शिशु की तरह देखभाल करें, क्योंकि पौधे लगा देने से हमारा फर्ज पूरा नहीं होता है अपितु उसके बड़े होने तक देखभाल करना हमारा दायित्व भी बनता है। हरियाणा प्रदेश को हरा-भरा बनाने की मुहिम में हर नागरिक अपने सहयोग की आहुति डालते हुए पौधे लगाए।


