कहा : एक अपने लिए और दूसरा आने वाली पीढ़ी के लिए
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 2 जून। कैथल भट्ठा प्रधान एवं प्रमुख राइस मिलर्स जितेंद्र गोयल पोला ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण केवल सरकार का दायित्व नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। आगामी मॉनसून में हर व्यक्ति दो पौधे अवश्य लगाए। एक अपने लिए और दूसरा अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए। यह न केवल हमारे पर्यावरण की रक्षा करेगा, बल्कि भावी पीढिय़ों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ जीवन की नींव रखेगा। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर एक भेंटवार्ता में बातचीत करते हुए प्रधान जितेंद्र गोयल पोला ने इस बात पर विशेष बल दिया कि वृक्षारोपण का उद्देश्य मात्र पौधे लगाना नहीं, बल्कि उन्हें संरक्षित करना भी है। इसलिए पौधारोपण करते समय नागरिक ऐसे स्थलों का चयन करें जहां आगामी पांच वर्षों तक पौधों की देखभाल सुनिश्चित कर सकें। प्रमुख राइस मिलर्स जितेंद्र गोयल ने कहा कि हरित क्षेत्र किसी भी क्षेत्र के वायु गुणवत्ता सूचकांक को बेहतर करने में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अधिकतम हरित क्षेत्र का सूजन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हवा, पानी और भोजन ये तीनों मानव जीवन के आधार स्तंभ हैं। यदि इनमें से कोई भी तत्व दूषित होता है, तो उसका सीधा प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। इसीलिए स्वच्छ वातावरण की दिशा में ठोस कदम उठाना समय की मांग है। जितेंद्र गोयल ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और इनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है, इसलिए समाजहित में सभी अधिक से अधिक पौधारोपण करें।


