कहा : आसमान छू रही महंगाई के सामने वृद्धि ऊंट के मुंह में जीरा..
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 30 मई । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र गुर्जर ढांड ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 14 फसलों पर एमएसपी में 3 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी आसमान छू रही महंगाई के सामने नाकाफी और किसानों से भद्दा मजाक है। सरकार का किसान विरोधी चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है। यह बढ़ोतरी बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के सामने ऊंट के मुंह मे जीरा समान है। कस्बे में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता रामचंद्र गुर्जर ढांड ने कहा कि केंद्र सरकार का यह एमएसपी फॉर्मूला किसानों के लिए घाटे का सौदा है। किसान हित में एमएसपी गारंटी कानून लागू करना बेहद जरूरी है, क्योंकि बेतहाशा बढ़ती महंगाई के साथ साथ खाद, बीज, दवाइयों के बढ़ते दाम और श्रम लागत के बीच यह मामूली वृद्धि किसानों के लिए घाटे का सौदा बन गई है। सरकार किसानों को उचित रेट, सब्सिडी, टैक्स और कर्ज से मुक्ति दे, ताकि धरतीपुत्र किसानों को कुछ राहत मिल सके। कांग्रेसी नेता रामचंद्र गुर्जर ढांड ने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों का ही परिणाम है कि धरतीपुत्र किसान लगातार कर्ज में डूब रहे हैं और आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। सरकार किसानों की पूरी तरह उपेक्षा कर रही हैं। यह स्थिति ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा खतरा है। केंद्र सरकार सी 2 लागत पर एमएसपी और कानूनी गारंटी लागू करे, ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिले और वे कर्ज और आत्महत्या के चक्र से मुक्त हो सकें। कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र गुर्जर ढांड ने कहा कि भाजपा कार्यकाल के दौरान महंगाई ने हर वर्ग की कमर तोडक़र रख दी है। पैट्रोल-डीजल के दामों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सिंचाई से लेकर लेबर, ट्रांसपोर्ट, खाद, बीज, दवाई तक हर चीज के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। खेती से भी यह सरकार टैक्स वसूली कर रही है। इतना ही नहीं, लगातार किसानों की फसल मौसम और सरकारी अनदेखी की भेंट चढ़ रही हैं।


