प्रधान रामचंद्र जडौला ने सदस्यों के साथ भंडारे के लिए फरल में एकत्रित किया चंदा
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 31 मई । बर्फानी सेवा मंडल रजि. कैथल शाखा ढांड के प्रधान एवं समाजसेवी रामचंद्र जडौला की अध्यक्षता में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अमरनाथ यात्रा के दौरान बालटाल (जम्मू कश्मीर) में शिव भक्त श्रद्धालुओं के लिए आयोजित किए जाने वाले 31वें विशाल भंडारे के लिए आज फरल क्षेत्र में मिलरों, दुकानदारों, ग्रामीणों सहित गण्यमान्य लोगों से चंदा एकत्रित करने साथ उन्हें मंडल प्रधान एवं सदस्यों द्वारा बाबा भोले नाथ के कलेंडर बांटे गए और लोगों ने भंडारे में सेवा के रूप में उत्साह के साथ चंदा दिया। प्रधान रामचंद्र जडौला ने जानकारी देते हुए बताया कि बालटाल (जम्मू कश्मीर) में मंडल द्वारा विशाल भंडारा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक आयोजित किया जाऐगा। जिसके तह जून के आखरी सप्ताह में कैथल से सैकड़ों शिव भक्त मंडल सदस्यों के जत्थे के साथ दर्जनों गाडिय़ों में भंडारे के लिए खाद्य सामग्री रवाना होगी और इस दौरान विशाल शोभायात्रा निकाली जाऐगी। उन्होंने दानी सज्जनों से भंडारे में दिल खोलकर दान देने की अपील की। इस मौके पर कुलदीप चेयरमैन फरल प्रदीप सिंगला, गोल्ड़ी राणा फरल, कृष्ण शर्मा, मलखान जडौला, लाला शीशपाल गर्ग, मलखान जडौला, रमनीक लाला फरल, मदन हजवाना आदि गण्यमान्य लोग मौजूद थे।


