कहा : सरकार का सरल पोर्टल जनता के लिए कठिन पोर्टल साबित हुआ
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 8 जून । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सरपंच नीरज कुमार जडौला ने आरोप लगाया कि सरकार का सरल पोर्टल युवाओं, विद्यार्थियों व आम जनता के लिए कठिन पार्टल साबित हो रहा है। कई दिनों से पोर्टल का सर्वर डाउन लोगों के गले की फांस बन चुका है। सरकार का पोर्टल खेल लोगों के लिए परेशानी का सबब साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि युवा, विद्यार्थी व आमजनमानस सीईटी रजिस्ट्रेशन के लिए जाति प्रमाण पत्र व डोमिसाइल बनवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे है। लोगों का रटा-रटाया एक ही जवाब मिल रहा है कि पीछे से सर्वर डाउन है। यहां कस्बे में बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता नीरज जडौला ने कहा कि मौजूदा सरकार ने हर काम के लिए पोर्टल बनाया हुआ है, किसान को अपनी फसल का ब्यौरा पोर्टल पर डालना होता है, नौकरी के लिए आवेदन सरल पोर्टल पर करना होता है, कोई भी प्रमाण पत्र बनवाना हो पोर्टल पर जाना होगा। सर्वर ठप्प होने से लोगों को प्रतिदिन भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सर्वर की गति सरकार से भी बहुत ढीली है जिसके कारण जब देखो तब सर्वर डाउन मिलता है, ऐसे में प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों के लिए सरल पोर्टल इन दिनों कठिन बन गया है। पूर्व सरपंच कांग्रेसी नेता नीरज जडौला ने कहा कि सरकार ने हर काम के लिए पोर्टल अनिवार्य कर दिया गया है जबकि पोर्टल पर कोई काम नहीं हो रहा है, युवा न तो नौकरी के लिए आवेदन कर पा रहे है और न ही जाति, आवास आदि प्रमाण-पत्र बन पा रहे है। सरकार खुद ही पोर्टल पर ध्यान नहीं दे रही है। सर्वर की गति लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है।


