कहा : योग स्वास्थ्य के साथ-साथ करता है जीवन में नई ऊर्जा का संचार..
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 6 जून । पूर्व हैफेड डायरैक्टर एवं समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने कहा कि योग हमारी प्राचीन सभ्यता से जुड़ा है, योग करके हम मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत रह सकते है। योग को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर एक भेंटवार्ता में बातचीत करते हुए रामचंद्र जडौला ने कहा कि योग केवल क्रियाओं का प्रदर्शन ही नहीं अंतर्मन के दर्शन की एकमात्र साधना भी है। योग करने वाला व्यक्ति दिन भर ताजगी और स्फूर्ति से भरा रहता है। मन की स्थिरता के कारण दिनचर्या के सभी सही निर्णय लेने में सक्षम होता है। पूर्व हैफेड डायरैक्टर रामचंद्र जडौला ने कहा कि योग दिवस को विश्व स्तर पर मनाना हर भारतीय के लिए बड़े ही गौरव की बात है। हमारी सनातन संस्कृति में एक अहम स्थान रखने वाली योग पद्यति शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास का मेल है। योग शारीरिक शक्ति प्रदान करता है तथा रोगों से लडऩे की क्षमता प्रदान करता है। योग जीवन में संतुलन बनाता है और विभिन्न बीमारियों से बचाने के साथ-साथ योग हमें उर्जावान भी बनाता है। समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने कहा कि योग से समाज में बदलाव आता है। योग के माध्यम से समाज में शांति एवं सामंजस्य बढ़ता है,मानव जीवन में योग के प्रभाव से रोगों में लाभ मिलता है व मानसिक शांति मिलती है। योग स्वास्थ्य के साथ-साथ जीवन में नई ऊर्जा का


