दो टूक चेतावनी: तहसील में दलालों की गतिविधियों पर होगी कड़ी सख्त कार्रवाई
विधायक सतपाल जांबा ने किया ढांड तहसील कार्यालय में औचक दौरा
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड 30 मई । पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल जांबा ने शुक्रवार को ढांड सब तहसील कार्यालय पर अचानक छापा मारकर भ्रष्टाचार की गहरी जड़ों को उजागर किया। इस औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने न केवल कार्यालय में मौजूद नागरिकों की समस्याओं को सुना, बल्कि भ्रष्टाचार और लापरवाही के लिए नायब तहसीलदार अचीन को कड़ी फटकार भी लगाई। विधायक का यह सख्त रुख क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाता है। विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि खुद नायब तहसीलदार की नियुक्ति भाजपा सरकार में बिना खर्ची पर्ची के हुई है, तो फिर उनके ऑफिस में दलाल कैसे सक्रिय है। विधायक ने स्पष्ट किया कि यदि तहसील में दलालों की गतिविधियां नहीं रुकी और कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
नागरिकों की व्यथा सुनी, भ्रष्टाचार पर जताई तीखी नाराजगी
निरीक्षण के दौरान विधायक सतपाल जांबा ने तहसील कार्यालय में मौजूद उपभोक्ताओं से उनकी समस्याओं को गहराई से समझा। कई नागरिकों ने बताया कि उनके कार्य समय पर पूरे नहीं हो रहे और बिना दलालों के हस्तक्षेप के कोई भी काम संभव नहीं हो पा रहा। लोगों ने शिकायत की कि कार्य करवाने के लिए बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं, जिससे आम जनता में भारी रोष है। एक उपभोक्ता ने कहा, बिना रिश्वत या दलाल के यहां कागजात तक जमा नहीं होते। इन शिकायतों ने विधायक को तहसील की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने के लिए मजबूर किया। इस दौरान एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि सुविधा शुल्क देकर उसका कार्य हुआ है, जबकि 3 बार पहले तहसीलदार को कार्य करवाने के लिए मिला था, लेकिन तहसीलदार ने मना कर दिया था।
नायब तहसीलदार को कड़ा अल्टीमेटम
नायब तहसीलदार अचीन को फटकार लगाते हुए विधायक ने कहा कि ढांड तहसील में भ्रष्टाचार की शिकायतें अब असहनीय हो चुकी हैं। यहां आम आदमी को धक्के खाने पड़ रहे हैं, और बिना दलालों के कोई काम नहीं हो रहा। उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी दी, भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा या तो कार्यप्रणाली में तुरंत सुधार लाओ, वरना सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहो। विधायक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि तहसील में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए ताकि जनता को बिना किसी परेशानी के सेवाएं मिल सकें।
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की प्रतिबद्धता
विधायक सतपाल जांबा ने दोहराया कि उनकी सरकार और वे व्यक्तिगत रूप से भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम हैं। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य है कि आम नागरिक को सरकारी कार्यालयों में सम्मान और सुविधा मिले। तहसील कार्यालय को जनता की सेवा के लिए बनाया गया है, न कि भ्रष्टाचार का अड्डा। विधायक ने नायब तहसीलदार को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ढांड सब तहसील में ऐसी शिकायतें दोबारा मिलीं, तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, उन्होंने उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा।
स्थानीय नागरिकों में जगी उम्मीद
विधायक जांबा के इस साहसिक कदम का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। कई नागरिकों ने कहा कि तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार और लालफीताशाही ने उनकी जिंदगी को मुश्किल बना दिया था। एक स्थानीय निवासी, रामकुमार ने कहा,हमारे विधायक का यह कदम स्वागत योग्य है। उम्मीद है कि अब तहसील में सुधार होगा और हमें बिना परेशानी के सेवाएं मिलेंगी। नागरिकों ने मांग की कि इस तरह के औचक निरीक्षण नियमित रूप से हों और भ्रष्टाचार पर स्थायी अंकुश लगे।
आगे की कार्रवाई पर टिकी नजरें
निरीक्षण के बाद विधायक ने तहसील अधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं इस मामले की बारीकी से निगरानी करेंगे और भविष्य में भी इस तरह के औचक दौरे जारी रखेंगे। क्षेत्र में यह चर्चा जोरों पर है कि विधायक सतपाल जांबा का यह कदम ढांड तहसील में भ्रष्टाचार पर कितना प्रभावी ढंग से लगाम लगा पाएगा।


