Monday, December 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशढांड : सरकार के पार्टल का सर्वर डाउन बना परेशानी का सबब...

ढांड : सरकार के पार्टल का सर्वर डाउन बना परेशानी का सबब : सुल्तान जडौला

कहा : भाजपा सरकार के पोर्टल-पोर्टल खेल से हर वर्ग परेशान

इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 5 जून।  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान ङ्क्षसह जडौला ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार जनता के साथ पार्टल-पोर्टल खेल कर जनभानाओं से खिलवाड़ कर रही है। पोर्टल का अकसर सर्वर डाउन रहना जनता के लिए गले की फांस बन चुका है। पोर्टल पर कार्य ना होने के कारण युवा, विद्यार्थी व आमजनमानस दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर काम के लिए पोर्टल अनिवार्य कर दिया गया है जबकि पोर्टल पर कोई काम नहीं हो रहा है, युवा न तो नौकरी के लिए आवेदन कर पा रहे है और न ही जाति, आवास आदि प्रमाण-पत्र बन पा रहे है। सरकार खुद ही पोर्टल पर ध्यान नहीं दे रही है। सर्वर की गति लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी)-2025 के लिए आवेदन करने को अभ्यर्थियों को अपने प्रमाण-पत्र बनवाने की आवश्यकता है। इसलिए सरल पोर्टल पर प्रमाण-पत्र बनवाने वालों की संख्या तीन से चार गुना तक बढ़ गई है। बोझ पडऩे से सरल पोर्टल का सर्वर डाउन हो गया है। प्रमाण पत्र न बनने से प्रदेश के हजारों सीईटी अभ्यर्थी व कॉलेजों में दाखिला लेने वाले हजारों छात्र परेशान हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुल्तान जडौला ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर काम के लिए पोर्टल बनाया हुआ है, किसान को अपनी फसल का ब्यौरा मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर डालना होता है, नौकरी के लिए आवेदन सरल पोर्टल पर करना होता है, कोई भी प्रमाण पत्र बनवाना हो पोर्टल पर जाना होगा। सर्वर की गति सरकार से भी बहुत ढीली है जिसके कारण जब देखो तब सर्वर डाउन को मिलता है, ऐसे में प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों के लिए सरल पोर्टल इन दिनों कठिन बन गया है। सुल्तान जडौला ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि युवा व जनहित में सरकार पोर्टल में आ रही सर्वर डाउन की खामियों को दूर करें, ताकि युवाओं, विद्यार्थियों व आमजनमानस को आ रही दिक्कतों से निजात मिल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments