इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधायक सतपाल जांबा ने जनता को शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति गहरी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने अपने संदेश में जोर देकर कहा कि पर्यावरण की रक्षा केवल एक दिन की औपचारिकता नहीं, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति की दैनिक जिम्मेदारी और निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। इस दिन को एक प्रेरणा के रूप में लेते हुए उन्होंने समाज के हर वर्ग से प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने, स्वच्छता को अपनाने और हरियाली को बढ़ावा देने का आग्रह किया। क्षेत्र में कई स्थानों पर पौधारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने के बाद कस्बे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सतपाल जांबा ने अपने संदेश में कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हमारी धरती, हमारे जंगल, नदियां और स्वच्छ हवा हमारी सबसे अनमोल धरोहर हैं। पर्यावरण संरक्षण केवल नीतियों या सरकारी योजनाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हम सभी का कर्तव्य है। हर पेड़ जो हम लगाते हैं, हर बूंद पानी जो हम बचाते हैं, और हर सांस जो हम स्वच्छ रखते हैं, वह हमारी और हमारी आने वाली पीढिय़ों की सच्ची सेवा है। उन्होंने सभी नागरिकों से इस अवसर पर संकल्प लेने की अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण के प्रति छोटे-छोटे कदम उठाएंगे। पेड़ लगाने, प्लास्टिक के उपयोग को कम करने, जल संरक्षण और स्वच्छता को प्राथमिकता देने जैसे प्रयासों को उन्होंने सामूहिक बदलाव का आधार बताया। ये छोटे कदम मिलकर हमारी धरती को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में बड़ा योगदान दे सकते हैं। हमें यह समझना होगा कि पर्यावरण का स्वास्थ्य हमारी सेहत और भविष्य से सीधे जुड़ा है। सतपाल जांबा ने कहा कि हमारे क्षेत्र को हरियाली से आच्छादित करने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, क्योंकि वे ही भविष्य में इस धरती की रक्षा करेंगे। सतपाल जांबा ने सभी से एकजुट होकर स्वच्छ, हरा-भरा और संतुलित पर्यावरण की दिशा में कदम बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आइए, हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करें कि हमारी धरती न केवल आज, बल्कि आने वाले कल में भी उतनी ही सुंदर और जीवंत रहे।
ढांड : हर पेड़, हर बूंद और हर सांस की कदर करें, यही आने वाली पीढिय़ों की सच्ची सेवा : सतपाल जांबा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


