इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 18 मई । रेशनलिस्ट तर्कशील सोसायटी हरियाणा की द्विवार्षिक बैठक सरदार प्रीतम सिंह मेमोरियल स्कूल बदसुई में उपप्रधान फरियाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। मंच का संचालन महासचिव बलजीत भारती ने किया। इस अवसर पर उपप्रधान फरियाद सिंह ने प्रदेश में फैल रहे अंधविश्वास को लेकर अपने तर्क पेश किए। महासचिव बलजीत भारती ने वैज्ञानिक चिंतन के अभाव के कारण पनपते अंधविश्वासों का विरोध किया। भारती ने कहा कि प्रदेश में अंधविश्वास व्यापक रूप से फैल रहा है जिसे दूर करने के लिए वैज्ञानिक चेतना की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बाबा के वेश में उतरे कई संत कहलाने वाले तांत्रिक क्षेत्र में सफलता बताकर आमजन को ठगते हैं, लेकिन जब परिणाम नहीं मिलते तो उस समय व्यक्ति को पीछे हटना पड़ता है। मगर तब तक वह तांत्रिकों के चक्कर में फंसकर ठगी का शिकार हो जाता है। उन्होंने कहा कि भूत-प्रेत, टोने-टोटके यह सब अविज्ञानी है और विज्ञान ने इन सबको झूठा साबित कर दिया है। उन्होंने देश भर में चल रहे तर्कशील संगठनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तर्कशील रामप्रकाश ने जादू शो पेश किया। आखिर में स. प्रीतम सिंह मेमोरियल स्कूल बदसुई के चेयरमैन गुरविंदर सिंह ने तर्कशील बैठक में मौजूद समूह सहयोगियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सोसायटी सदस्य कामरेड कृष्ण गर्ग, परविंदर सिंह, ईश्वर सिंह, कृष्ण राजौंद, अनुपम सिंह, बलजिंदर सिंह भी मौजूद रहे।


